टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को नोटिस भेजते हुए सुनवाई के लिए पेश होने को कहा है।
न्यायमूर्ति जैन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने पिछले हफ्ते हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को नोटिस जारी करके उन्हें सुनवाई के लिए पेश होने को कहा है।’’ उन्होंने आगे कहा,”प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार मुझे उनका पक्ष सुनना होगा। यह उन पर निर्भर करता है कि वे कब पेश होना चाहते हैं।’’
गौरतलब है कि प्रशासकों की समिति ने पांड्या और राहुल को अस्थाई रूप से निलंबित किया था लेकिन बाद में लोकपाल द्वारा जांच लंबित रहने तक प्रतिबंत हटा दिया गया।
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है बीसीसीआई आईपीएल के बीच सुनवाई के लिए पांड्या और राहुल की फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ कैसे समन्वय बैठाकर इनके सुनवाई के लिए पेश होने का इंतजाम करेगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दोनों टीमों के बीच मुंबई में 11 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच से पहले दोनों खिलाड़ी सुनवाई के लिए पेश हो सकते हैं।
विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था और सीओए ने आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों को वापस बुला लिया था और अस्थाई तौर पर निलंबित किया था। दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी और जांच लंबित रहने तक अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था।
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें