ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज को जीतने के साथ ही भारत दौरे का शानदार तरीके से आगाज किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान आरोन फिंच की खराब फॉर्म हैं। भारत के खिलाफ हुए दोनों ही टी-20 मुकाबलों में कंगारू बल्लेबाज ने कुल आठ रन बनाए थे।

फिंच भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन कोच जस्टिन लैंगर को पूरा यकीन है कि जल्द ही वो अपनी लय में लौट आएंगे। इतना ही नहीं लैंगर का कहना है कि टी-20 क्रिकेट में फिंच दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। पूर्व दिग्गज ने कहा,” हम जब भी विस्फोटक बल्लेबाजों की बात करते हैं तो विराट और मैक्सवेल का नाम आता है लेकिन मेरी नजर में वनडे और टी-20 के लिहाज से फिंच कही बेहतर हैं।

लैंगर ने आगे कहा, ” फिंच इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और वो टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में हमे उनका ख्याल रखने की जरूरत है,उनका सपोर्ट करने की जरूरत है, ताकि वो अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल कर सकें।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच वनडे मैच की सीरीज का आगाज दो मार्च से हो रहा है। विश्व कप से ठीक पहले होने वाली ये सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment