शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. उन्होंने 13 गेंदों में 48* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 1 चौका शामिल था. बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद पावर हिटर रसेल ने कहा कि उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है.

रसेल के अनुसार, “ऑस्ट्रेलिया में कुछ मैदान बड़े हैं, लेकिन मैंने उन मैदान में भी गेंद स्टैंड तक पहुंचाई, जिससे मैं भी हैरान हो गया. मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है. मैं बस अपनी ताकत पर विश्वास करता हूं. मेरी बैट स्पीड अच्छी है.”

उन्होंने कहा, “लो फुल टॉस के लिए हाथ और आंख का समन्वय होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसी गेंदों को हिट करना आसान नहीं होता है.”

विंडीज टीम के ऑलराउंडर ने कहा, “टी-20 में बस आपको एक अच्छे ओवर की जरूरत होती है. इसलिए मैंने हार नहीं मानी.”

मौजूदा आईपीएल संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की कतार में आंद्रे रसेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 103.50 की औसत से 207 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं रसेल आईपीएल के 12वें संस्करण में अब तक 22 छक्के उड़ा चुके हैं.

Leave a comment