बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान एक विचित्र मामला देखने को मिला. मुंबई ने बैंगलोर को इस रोमांचक मैच में 6 रन से पराजित किया, लेकिन आरसीबी की इस हार में अंपायर की त्रुटी बताई जा रही है.

बता दें कि मैच की आखिरी बॉल पर आरसीबी को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी. इस दौरान गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर निकल गया, लेकिन अंपायर एस रवि ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भड़क गए, वहीं एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अंपायर को ध्यान देना चाहिए था.

इसके अलावा क्रिकेट के कई और दिग्गजों ने भी अंपायर को आड़े हाथों लिया है. आइये अब नज़र डालते हैं उनके द्वारा दी गईं प्रतिक्रियाओं पर.

Leave a comment