मुंबई-बैंगलोर मैच नो बॉल विवाद बढ़ता नज़र आ रहा है. विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज अंपायर एस रवि को आड़े हाथों ले रहे हैं. बता दें कि अंपायर की एक बड़ी गलती के कारण विराट कोहली की टीम को हार से बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 रन से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा.
क्या है मामला?
मुकाबले की आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी. इस दौरान गेंदबाजी कर रहे मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर निकल गया, लेकिन अंपायर एस रवि ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस पर भड़क गए और दूसरी तरफ एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अंपायर को इस पर ध्यान देना चाहिए था. इसके अलावा क्रिकेट के कई और दिग्गजों ने भी अंपायर को आड़े हाथों लिया.
विराट कोहली ने मैच रेफरी के कक्ष में जाकर सुनाई गालियां
टाइम्स नाओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर के गलत फैसले से आग बबूला हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैच रेफरी मनु नय्यर को उनके ही रूम में जाकर उन्हें जमकर गालियां सुनाईं. सूत्रों के अनुसार आक्रोशित विराट कोहली ने मैच रेफरी को काफी ऊंची आवाज़ में लताड़ लगाई. इतना ही नहीं कोहली ने मैच रेफरी से यह तक बोल दिया कि उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने का कोई पछतावा नहीं होगा.
इससे पहले कोहली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “यह बहुत गलत बात है. हम आईपीएल में खेल रहे हैं न कि क्लब का कोई मैच. अंपायर को अपनी आंखें खोलकर रखनी चाहिए थीं. आखिरी गेंद पर इस तरह का फैसला बहुत बुरी बात है. करीबी मैचों में अगर इस तरह के फैसले आते रहे तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा. यदि नो बॉल को अम्पायर देख पाते तो मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी. अंपायर्स को अधिक सजग होना चाहिए था. यह करीब एक इंच के फासले से नो बॉल थी.”
उल्लेखनीय है कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी ने अपने पूरे प्रयास के बाद 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए.