इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने विवादित बयानों को लेकर खासे सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में वॉन की एक और तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, उन्होंने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि 18 जून से इंग्लैंड के साउथेम्पटन में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार जाएगी.
उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतेगा. इंग्लिश कंडिशन, ड्यूक गेंद, और भारत एक व्यस्त कार्यक्रम के बाद आ रहा है. टीम इंडिया लगभग एक सप्ताह पहले यहां पहुंचेगी और सीधे इस बड़े मुकाबले को खेलेगी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम उससे पहले इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेलने वाली है.”
वॉन ने आगे कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने के बाद न्यूजीलैंड टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले अच्छी तैयारी हो जाएगी, इसलिए मेरे लिए न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले को जीतने जा रही है.”
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने में नाकामयाब रहेगी. उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड बेहतर तरीके से तैयार होगा और उनके पास अधिक खिलाड़ियों का एक समूह होगा, जिन्होंने लाल गेंद से अधिक क्रिकेट खेला है, विशेष रूप से यूके में ड्यूक गेंद से.”
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.