ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नज़रें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर टिकी हैं. भारत ने कंगारुओं को उन्हीं की सरज़मीं पर पहली बार टेस्ट और वनडे सीरीज में पटखनी देकर इतिहास रचा. फिलहाल विराट एंड ब्रिगेड न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है, जहां उन्हें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरना है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बुधवार को नेपियर में खेला जाएगा.

अगर कीवी टीम के खिलाफ उनके घर में भारत के एकदिवसीय प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच वहां 34 वनडे खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 21 तथा भारत ने 10 में जीत हासिल की है, वहीं एक मुकाबला टाई तथा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया को वहां अपने आखिरी 6 मुकाबलों में 5 में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा है.

लेकिन भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये कहने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि इस बार मैन इन ब्लू कीवीयों पर भारी पड़ सकते हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, अब उनमें ऐसे कौन से 6 खिलाड़ी हैं जो आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं:

महेंद्र सिंह धोनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जमाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने वहां ऐतिहासिक सीरीज में जीत दर्ज की. धोनी ने तीन मैचों में 193.00 के शानदार औसत से 193 रन बनाए. इस लिहाज से एमएस धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बड़ा धमाका कर सकते हैं.

विराट कोहली: भारतीय टीम के कप्तान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली वनडे में अब तक 39 शतक ठोंक चुके हैं. कंगारुओं के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में उन्होंने एक शतक की मदद से 153 रन बनाए थे. इसके अलावा कोहली ने अपनी शानदार कप्तानी की बदौलत टीम इंडिया को वहां ऐतिहासिक सीरीज जीतने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोहली कीवी टीम के खिलाफ भी अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे.

युजवेंद्र चहल: कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में 6 विकेट लेकर मेजबानों की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले युजवेंद्र चहल वर्तमान समय में शनदार लय में नज़र आ रहे हैं. अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फांसने वाले चहल कीवीयों को भी अपनी गेंदबाजी के आगे नचा सकते हैं. चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भी अपने इसी शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.

रोस टेलर: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे. टेलर ने तीन मुकाबलों में 93.67 की औसत से 281 रन बटोरे थे, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज के खिताब से भी नवाज़ा गया था. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को वो भारत के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे.

ट्रेंट बोल्ट: कीवी तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 मैचों में महज 3विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी गेंदबाजी की धार काफी पैनी रही. बोल्ट की गेंदबाजी में विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने की भी खासी काबिलियत है. वह भारतीय टीम के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं.

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 मैचों में 47 की औसत से 141 रन बटोरे, जिसमें विलियमसन ने एक अर्धशतक भी जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 76 का रहा. अगर भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में उनका बल्ला चला तो विराट एंड कंपनी के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.

Leave a comment