ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया. इस मैच में तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया, लेकिन इससे ना तो बल्लेबाजी टीम संतुष्ट नज़र आई और ना ही देखने वाले लोगों को यह बात हज़म हुई.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का छठा ओवर प्रगति पर था. गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी टीम इंडिया के स्पिनर क्रुणाल पांड्या के हाथों में थी और क्रीज़ पर थे डेरिल मिशेल. इस दौरान क्रुणाल ने ओवर की आखिरी गेंद डाली, जो कीवी बल्लेबाज के पैड्स पर लगी. अपील करने पर अंपायर ने मिशेल को आउट करार दिया, जिसके बाद असंतुष्ट नज़र आ रहे डेरिल मिशेल ने डीआरएस लिया.

रीप्ले में साफ़ नज़र आ रहा था कि गेंद ने पहले बल्ले का किनारा लिया है और फिर पैड्स पर लगी है, लेकिन टीवी अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया, जिसके बाद मिशेल हैरान रह गए और मैदान छोड़कर वापस पवेलियन चले गए. इसके बाद टीवी अंपायर के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.

Leave a comment