भारतीय टीम ने नेपियर में बुधवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. भारतीय टीम की जीत में हीरो रहे मोहम्मद शमी ने मेजबानों के 3 विकेट झटके. उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 4 कीवी बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया. दोनों की कहर बरपाती गेंदों के आगे ब्लैककैप्स टीम महज 157 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियमसन (64) ने बनाए.
जवाब में टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन (75*) और विराट कोहली (45) ने लाजवाब पारियां खेलीं. भारत ने लक्ष्य को 35वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. अब हम नज़र डालते हैं नेपियर वनडे में बने उन 5 बड़े कीर्तिमानों पर:
1. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बने. शमी ने अपने 56वें एकदिवसीय मुकाबले में 100 विकेट पूरे किए. उन्होंने इरफ़ान पठान (59 मैच) का रिकॉर्ड तोडा. पठान ने 2004 में अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था. इस सूची में तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिनको 100 वनडे विकेट हासिल करने के लिए 65 मैच की जरूरत पड़ी थी.
2. भारतीय कप्तान विराट कोहली (10430 रन) ने वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में ब्रायन लारा (10405 रन) को पीछे छोड़ा.
3. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 119वें मैच की 118वीं पारी में 5000 रन पूरे किए. धवन वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले विराट कोहली और विव रिचर्ड्स (114 पारी), ब्रायन लारा (118 पारी) तथा हाशिम अमला (101 पारी) ये कारनामा कर चुके हैं.
4. टीम इंडिया की न्यूजीलैंड में यह लगभग 10 साल बाद पहली वनडे जीत है. इससे पहले भारत ने2009 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड को हराया था.
5. टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वनडे में न्यूजीलैंड में ये किसी भी बाएं हाथ के स्पिनर का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. उनसे पहले 2014 में नीदरलैंड के माइकल रिपोन (37/4) कनाडा के खिलाफ ये कारनामा कर चुके हैं.