इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने हाल ही में अपनी टीम का ऐलान किया था. ऑलराउंडर जेम्स नीशम को भी न्यूज़ीलैंड चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी थी. नीशम ने विश्व कप की टीम में शामिल होने को सपने जैसा बताया है. कीवी खिलाड़ी ने कहा कि वह खराब फॉर्म और चोटों की वजह से क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके थे और उन्हें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी पड़ी थी.
हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, “मैंने संन्यास लेने का मन बना लिया था. इसके बाद मैने हीथ मिल्स को फोन करके सलाह ली कि मैं संन्यास लेना चाहता हूं. उन्होंने मुझे कहा कि छोटा ब्रेक ले लो और तीन चार हफ्ते बाद वापस लौट आना.”
ब्लैककैप्स टीम के स्टार क्रिकेटर ने कहा, “मैंने वापसी की कोशिश की और अब टीम में हूं जो सपने जैसा लगता है. मैने एक मनोवैज्ञानिक से भी सलाह ली, जो काफी मददगार साबित हुई.”
विश्व कप 2019 के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम इस प्रकार है-
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बौल्ट.