भारत के खिलाफ रविवार को वेलिंग्टन में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल चोटिल होने के कारण अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि गप्टिल शनिवार को अभ्यास के दौरान गेंद फेकते हुए चोटिल हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पीठ में चोट आई है. दर्द से परेशान गप्टिल को फिजियोथेरेपिस्ट विजय वल्लभ मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद उनके पीठ के दर्द का खुलासा हुआ. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

गप्टिल के चोटिल होने की स्थिति में ऑलराउंडर कॉलिन मुनरो को वापस ब्लैककैप्स वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज को पहले ही अपने कब्ज़े में ले चुकी है और 3-1 से अजय बढ़त बनाए हुए है, वहीं न्यूजीलैंड आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी इज्ज़त बचाना चाहेगी.

Leave a comment