इन दिनों पाकिस्तान की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है लेकिन वहां पर भी उनके मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तानी टीम को प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी है। बीते दिनों पाकिस्तान की टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दरअसल न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य विभाग को यह डर लग रहा है कि उनके देश में पाकिस्तान के यह क्रिकेटर्स कोरोना ना फैला दें। वैसे तो पिछले 10 दिनों से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का क्वारंटीन पीरियड जारी है। टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव एक साथ मिले थे। इसके बाद चार ओर खिलाड़ी इस लिस्ट में पिछले दिनों शामिल हुए।

न्यूजीलैंड की हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अभी प्रैक्टिस करने की छूट पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नहीं दी जाएगी। अधिकारियों का मनाना है कि उन्हें इस बात का डर है कि अगर टीम ने अपनी प्रक्टिस शुरू की तो वह कोरोना का संक्रमण अन्य खिलाड़ियों को भी दे देंगे।

पाकिस्तान के इस दौरे के तय कार्यक्रमों के अनुसार कोरोना टेस्ट के बाद टीम को तीसरे दिन से प्रैक्टिस करने की अनुमति थी। मगर जब से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले उसके बाद से पाकिस्तानी टीम पिछले 10 दिनों से क्वारंटीन में है।

न्यूजीलैंड की तरफ से पाकिस्तानी टीम को पिछले हफ्ते ही अंतिम चेतावनी मिली थी। जिस होटल में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम रुकी हुई है वहां की सीसीटीवी फुटेज न्यूजीलैंड सरकार को मिली। इस वीडियो में उन्होंने देखा कि खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां पाकिस्तानी खिलाड़ी उड़ा रहे थे। इसके अलावा एक दूसरे के साथ बातें की और खाना-पीना भी शेयर किया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की इस धमकी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। शोएब अख्तर ने उलटे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को ही सुधरने के लिए कहा था। इसको लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब ने कहा था कि पाकिस्तान कोई क्लब की टीम नहीं है।

Leave a comment