कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साऊदी ने टीम में अपने खेलने और ना खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं और इसके बावजूद उन्हें कुछ साबित करने की ज़रुरत नहीं है.

बता दें कि कीवी तेज गेंदबाज को टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला था, लेकिन वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में उन्होंने 3 विकेट चटकाकर मेहमान टीम की कमर तोड़ी थी.

बकौल साऊदी, “‘कुछ खिलाड़ियों को मैच खेलने की जरूरत थी और मैं जानता हूं कि मैं सीमित ओवरों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं. बाहर जाना कभी भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन जब आपको मौका मिले तो आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “मुझे किसी को यह साबित करने की ज़रुरत नहीं है कि मैं वनडे में अच्छी लय में नहीं हूं.”

Leave a comment

Cancel reply