हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से पराजित कर मौजूदा सीरीज में पहली बार जीत का स्वाद चखा. कीवी तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (21 रन, 5 विकेट) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (26 रन, 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए और वनडे में अपने सातवें सबसे कम स्कोर 92 रन पर ही ढेर हो गए.

इससे पहले मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो बिलकुल ठीक साबित हुआ. ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पगबाधा कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. इस समय भारत का स्कोर 21 रन था. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (7) को कोट एंड बॉल कर वापस पवेलियन की राह दिखाई. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल (18), हार्दिक पांड्या (16), कुलदीप यादव (15) और शिखर धवन (13) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ब्लैककैप्स गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया और टीम इंडिया की पारी 31वें ओवर में महज 92 रन पर ही सिमट गई.

जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गुप्टिल (14) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन (11) भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और वो भी भुवनेश्वर कुमार का ही शिकार बने. गुप्तिल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे हेनरी निकोलस (30*) अविजित वापस पवेलियन लौटे. रोस टेलर (37*) ने भी अहम पारी खेली. कीवी टीम ने लक्ष्य को महज 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. मेहमानों की तरफ से सिर्फ भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट हासिल हुए.

हैमिल्टन वनडे में सबसे घातक गेंदबाजी करने वाली कीवी टीम के ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया मौजूदा वनडे सीरीज को पहले ही अपने कब्ज़े में ले चुकी है. भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है. 

Leave a comment