– भारत ने न्यूजीलैंड के विरूद्ध अब तक सिर्फ 9 मैच खेले हैं और इनमें से सिर्फ 2 न्यूजीलैंड में। पिछली बार फरवरी 2009 में खेले थे और दोनों मैच हारे। दोनों में पहले बल्लेबाजी की थी। इस तरह न्यूजीलैंड में भारत की पहली जीत का रिकॉर्ड बन सकता है।

– विराट कोहली ने अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय 12 जून 2010 को खेला। उस मैच से अब तक वे भारत के अकेले बल्लेबाज हैं जिसने 2000 रन बनाए – 65 मैच में 2167 रन। इस सीरीज में रोहित शर्मा उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर, न सिर्फ 2000 रन पूरे कर सकते हैं, उनसे आगे भी निकल सकते हैं क्योंकि मौजूदा रिकॉर्ड है – 73 मैच में 1912 रन।

– वैसे कुल मिलाकर भारत के बल्लेबाजों का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड देखें तो रोहित शर्मा पहले से ही आगे हैं विराट कोहली से – 90 मैच में 2237 रन।

– इस सीरीज में रोहित शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के टॉप स्कोरर बन सकते हैं क्योंकि सिर्फ 9 रन चाहिए शोएब मलिक को और 36 रन चाहिए मार्टिन गुप्तिल को पीछे छोड़ने के लिए। 6 फरवरी को रोहित (न्यूजीलैंड के विरूद्ध वेलिंगटन में) और शोएब मलिक (दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध सैंचुरियन में) ग्राउंड में होंगे और इस रिकॉर्ड के लिए मुकाबला करेंगे। शोएब का यह उस दिन तक आखिरी मैच रहेगा जबकि रोहित के लिए सीरीज में आगे दो मैच और हैं।

– धोनी को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1500 रन पूरे करने चाहिए – वे 93 मैच में 1487 रन पर हैं।

– विराट टीम में नहीं है। उनके टी-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में आने के बाद से भारत ने 85 मैच में से 57 मैच जीते और 26 हारे। इनमें से 65 में विराट खेले – 41 जीते और 22 हारे। इसरिकॉर्ड में फर्क बदलेगा सीरीज में।

– चूंकि अश्विन (52 विकेट) और बुमराह (48 विकेट) दोनों टीम में नहीं है इसलिए इस समय भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में नंबर 3 युजवेंद्र चहल टॉप पर आ सकते हैं – अब तक 44 विकेट।

– 50+ के सबसे ज्यादा स्कोर की लिस्ट में इस समय कोहली (50 के 19 स्कोर) और रोहित शर्मा (4 शतक + 50 के 15 स्कोर) बराबरी पर हैं – रोहित शर्मा को टॉप पर आने का मौका मिला है।

– रोहित शर्मा को न सिर्फ 100 छक्के लगाने वाला पहला भारतीय बनना चाहिए – टॉप पर भी आ जाना चाहिए। रोहित शर्मा 98 छक्के लगा चुके हैं और उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गुप्तिल और क्रिस गेल (दाोनों 103 छक्के) हैं – संयोग से गुप्तिल हैं नहीं न्यूजीलैंड की टीम में और क्रिस गेल को अभी खेलना नहीं।

– इसी तरह रोहित शर्मा सबसे ज्यादा चौके की लिस्ट में भी टॉप पर आ सकते हैं – रोहित शर्मा ने ऐसे 201 बाउंड्री शॉट लगाए हैं और मौहम्मद शहजाद एवं विराट कोहली (दोनों 218) तथा तिलरत्ने दिलशान (223) ज्यादा ऊपर नहीं हैं। यहां भी गुप्तिल (200) के न खेलने का फायदा मिलेगा।

– धोनी टीम में हैं तो विकेटकीपर वे ही होंगे – वे 54 कैच और 33 स्टंप के साथ सबसे कामयाब विकेटकीपर तो हैं ही पर रिकॉर्ड 87 विकेट से 100 पर पहुंच सकते हैं।

– अगर शिखर धवन-रोहित शर्मा ने 100 रन की एक भी साझेदारी निभा दी तो वे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 100 वाली साझेदारी वाली जोड़ी की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे। इस समय डेविड वॉर्नर-शेन वॉटसन और मार्टिन गुप्तिल-केन विलियमसन की बराबरी पर हैं 100 रन की 3 साझेदारी के साथ।

– शिखर धवन-रोहित शर्मा ने अगर 50 रन वाली एक साझेदारी भी निभा दी तो वॉर्नर-वॉटसन के 9 ऐसी साझेदारी के रिकॉर्ड को बराबर करेंगे।

– इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 में से 11 मैच जीते हैं (1 हारे) – प्रतिशत 91.66 निकलती है। अगर 12 मैच का योग्यता स्तर तय कर दें तो प्रतिशत जीत में रोहित टॉप पर हैं। सीरीज के दौरान यह रिकॉर्ड बदलेगा।

– कप्तान के तौर पर जीत के भारतीय रिकॉर्ड में रोहित के पास कोहली से आगे निकलने का मौका है – कोहली ने 20 में से 12 मैच जीते।

– इसी तरह रोहित के पास भारतीय कप्तान के बल्लेबाजी के रिकॉर्ड में भी कोहली से आगे निकलने का मौका है – कोहली के 510 रन के मुकाबले वे 467 रन पर हैं।

Leave a comment

Cancel reply