BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने बुधवार को सीनियर मेंस चयन समिति के अध्यक्ष (चीफ सिलेक्टर) की भूमिका के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के नाम का ऐलान किया. राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों का चयन करने के लिए मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षना नाइक से बनी CAC ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक की. सुनील जोशी ने एमएसके प्रसाद की जगह ली है, जबकि दूसरे नए चयनकर्ता पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को चयन समिति में गगन खेड़ा की जगह शामिल किया गया है.

आपको तो पता ही है कि भारतीय क्रिकेट में कप्तान का पद सबसे बड़ा होता है. यहां तक BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि वह इस पद पर कप्तान विराट कोहली की मदद करने के लिए हैं. ऐसे में नए चयनकर्ताओं का चुनाव बिना कप्तान के सलाह के कैसे हो सकता है. साथ ही विराट का जोशी से पुराना रिश्ता भी है, जोशी के चुने जाने का ये भी एक कारण हो सकता है.

सुनील जोशी का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पुराना नाता है. जोशी 2008 और 2009 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा थे. कोहली शुरू से ही इस टीम का हिस्सा रहे हैं और फिलहाल वे टीम के कप्तान भी हैं. जोशी आरसीबी के लिए सिर्फ चार मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था. इसके अलावा दो पारियों में उन्होंने कुल छह रन बनाए थे.

जोशी, टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट और 69 ODI खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने कुल 41 और ODI में 69 विकेट अपने नाम किए हैं. बैटिंग की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 19 टेस्ट पारियों में 20.70 के औसत से 352 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने घरेलू स्तर पर कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेला है. उनके नाम 160 फर्स्ट क्लास मैच में 615 विकेट हैं.

Leave a comment