wtc final 2021
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने बयान में कहा कि इस बार अंक प्रणाली में बदलाव किया जाएगा.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के समापन के बाद अब बारी है डब्ल्यूटीसी 2021-23 की. अबकी बार इस टूर्नामेंट में 9 टीम्स हिस्सा लेंगी. इस दौरान इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच (22) खेलेगी तो वहीं, टीम इंडिया 19 टेस्ट मुकाबलों में शिरकर करेगी. अब खबर है कि डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने बयान में कहा कि इस बार अंक प्रणाली में बदलाव किया जाएगा.

आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “पहले प्रत्येक सीरीज के समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट की सीरीज हो या पांच टेस्ट की. अगले चक्र में प्रत्येक मैच के समान अंक होंगे, अधिकतम 12 प्रति मैच. टीमों ने मैच खेलकर, जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीम्स की रैंकिंग तय होगी.”

उन्होंने आगे कहा, “लक्ष्य यह है कि अंक प्रणाली को सरल बनाने का प्रयास किया जाए और किसी भी समस्या तालिका में टीमों की सार्थक तुलना की जा सके, फिर भले ही उन्होंने अलग संख्या में मैच और सीरीज क्यों नहीं खेली हों.”

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. कीवी टीम इस खिताब पर कब्ज़ा जमाने वाली विश्व की सबसे पहली टीम बन गई. वहीं, टीम इंडिया की पिछले दो साल की महनत पर पानी फिर गया, लेकिन इस बार भारत एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेगा.

Leave a comment