पुलवामा आतंकी हमले पर दिए गए विवादित बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक चैनल ने इस बारे में प्रोडक्शन हाउस से बात की थी. इसके बाद चैनल चाहता था कि सिद्धू शो से हट जाएं. अब शो में नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना सिंह रिप्लेस कर सकती हैं.

क्या है पूरा मामला?

जब पूरे देश में वैलेंटाइन डे की रंगत फैली थी. उस दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, इस खौफनाक हमले में भारत के शहीद हुए सीआरपीएफ के लगभग 40 जवानों के शव क्षत-विक्षत हो हुए. जहां पूरा देश जवानों की शहादत के गम में डूबा था, वहीं इस दुख की घड़ी में नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास ली थी.

दरअसल, सिद्धू ने कहा था कि ‘ये बहुत ही दुखद घटना है. जिन लोगों ने इसे अंजाम दिया है, उन्होंने कायरता का परिचय दिया है. लेकिन बातचीत के जरिए इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए. हमें संयम से काम लेना चाहिए और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए.”

साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं?

सिद्धू के इस बयान के बाद कई लोग उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे थे. इससे पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में अहम भूमिका में नजर आने वाले सिद्धू को अब शो से बाहर निकाल दिया गया है.

Leave a comment