हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल का क्रिकेट फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। चुनाव के चलते इस बार बीसीसीआई ने अभी आईपीएल के 17 मैच का शेड्यूल ही जारी किया है, लेकिन 23 तारीख से शुरू हो रही विश्व की इस नंबर वन टी-20 लीग को लेकर फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट शुरू होने में अभी तीन हफ्ते का वक्त बचा है। मगर खिलाड़ियों ने अपनी विरोधी टीम के खिलाड़ियों को अभी से ही चुनौती देना शुरू कर दिया है।

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य ऋषभ पंत का कुछ ही दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज किया था कि वह आईपीएल में उनकी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करेंगे।

पंत की इस चुनौती को धोनी ने स्वीकार करते हुए अब उन्हें करारा जवाब दिया है। धोनी ने कहा कि जब मैं मैदान पर उतरा था तब मैंने भी यही सोचा था। आजा तू विकेट के पीछे तो मैं ही रहूंगा। गेम दिखा तू अपना और नाम बना। धोनी के वायरल हुए इस नए वीडियो को फैन्स ने भी खूब पसंद किया है। आप भी देखें कैसे माही ने युवा बल्लेबाज का चैलेंज स्वीकार करते हुए उसकी बोलती बंद कर दी।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment