भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर वनडे इतिहास में अपनी 500वीं जीत दर्ज की। टीम इंडिया से पहले ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 500 से अधिक वनडे जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1971 से 2019 के बीच 924 वनडे मैच में 558 में जीत हासिल की है जबकि भारत ने 1974-2019 के बीच 963 वनडे मैच खेले हैं।
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के अगर अब तक के प्रदर्शन की बात करें, तो भारत ने अपने पहले वनडे मैच 1975 में ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था, जबकि टीम इंडिया ने अपनी 100वीं जीत 1993 में दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हराकर हासिल की थी।
वर्ष 2000 में भारत ने नैरोबी में केन्या को 8 विकेट से पराजित कर 200वीं वनडे जीत दर्ज की थी। साल 2007 में भारत ने कटक में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर अपनी 300वीं जीत दर्ज की थी, जबकि 2012 में कोलंबो में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 400वां वनडे जीता था।
टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैकिंग में इस वक्त इंग्लैड के बाद दूसरे नंबर पर है। हाल ही के कुछ वर्षों में टीम ने सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम को 2019 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।