ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया. कप्तान विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई. इसके अलावा पंजाब के 21 वर्षीय लेग स्पिनर और आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने वाले मयंक मार्कंडेय को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला.

इसके बाद युवा गेंदबाज ने अपने चयन को लेकर हैरानी जताई. मयंक के अनुसार उन्हें इतनी जल्दी राष्ट्रीय टीम में आने की उम्मीद नहीं थी.

बकौल मयंक, “राष्ट्रीय टीम में शामिल होना किसी भी खिलाड़ी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है. राष्ट्रीय टीम में मैं इतनी जल्दी शामिल होने की उम्मीद नहीं कर रहा था. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं.”

बता दें कि मयंक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में जबरदस्त पांच विकेट हॉल लिया था. टी-20 टीम में अपने चयन से कुछ घंटे पहले ही पंजाब के युवा स्पिनर ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ चार दिनी मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए भारत-ए को पारी और 68 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.

Leave a comment

Cancel reply