बीसीसीआई के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का आगाज़ 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. रोहित आईपीएल 2019 में पारी की शुरुआत करेंगे. एमआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी.

इस ट्वीट में मुंबई इंडियंस ने लिखा, “रोहित शर्मा ने कहा है कि इस साल वह सभी मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे.”

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले संस्करण में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन ‘हिट मैन’ इस साल मुंबई इंडियंस के सभी मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आएंगे.

Leave a comment