बीसीसीआई के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का आगाज़ 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. रोहित आईपीएल 2019 में पारी की शुरुआत करेंगे. एमआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी.
इस ट्वीट में मुंबई इंडियंस ने लिखा, “रोहित शर्मा ने कहा है कि इस साल वह सभी मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे.”
Rohit Sharma: This year I will open the batting for all the games.#CricketMeriJaan #OneFamily @ImRo45
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2019
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले संस्करण में तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन ‘हिट मैन’ इस साल मुंबई इंडियंस के सभी मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आएंगे.