बुधवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स पर 37 रन से जीत दर्ज की. मौजूदा आईपीएल संस्करण में मुंबई की यह दूसरी जीत थी, वहीं चेन्नई की पहली हार. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई महज 133/8 का स्कोर ही बना पाई.

अपनी टीम की इस धमाकेदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित ने इस मुकाबले में 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और इसके पीछे का कारण भी बताया.

हिट मैन के अनुसार, “आईपीएल में खेला गया हर मैच ज़रूरी होता है और खासकर तब, जब आप शुरुआत के दो मुकाबले गंवा बैठे हों. हम यह सिरदर्द नहीं पालना चाहते कि हमें हर मैच जीतना ही है. क्योंकि ये बहुत मुश्किल हो जाता है.”

उन्होंने कहा, “गेंदबाज़ों को गेंद को ग्रिप करने में परेशानी हो रही थी इस वजह से ही हमने छह गेंदबाज़ों के साथ खेलने का फैसला किया, जिससे मुझे और विकल्प मिल गए.”

मुंबई के कप्तान ने कहा, “हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सके, लेकिन हमने खत्म शानदार तरीके से किया. हमने देखा है कि जेसन बहरेनडोर्फ़ ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से कितनी लाजवाब गेंदबाज़ी करते हैं. उन्होंने पहले छह ओवरों में हमारे लिए अहम विकेट चटकाए.”

उल्लेखनीय है कि जेसन ने दो विकेट चटकाकर सीएसके की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, लेकिन मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 8 गेंदों में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के अलावा चेन्नई के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसकी बदौलत मेजबानों ने मेहमानों को 37 रन से पराजित किया.

Leave a comment