ICC विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा 15 अप्रैल को की जानी है। टीम की घोषणा से पहले आईपीएल के 12वें सीजन में कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी हो लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए बेहतरीन प्रदर्शन करते विश्व कप की टीम में चुने जाने की आस लगाए बैठ खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने तगड़ा झटका दिया है।
प्रसाद ने साफ कर दिया है कि विश्व कप के लिए टीम का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर नहीं किया जाएगा। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ”मुझे नहीं लगता कि हम आईपीएल को देख रहे हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या फ्रेंचाइजी लीग में मजबूत प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को उन स्थानों को भरने में मदद मिलेगी, जो काफी समय से टीम के लिए चिंता का विषय बने हुए है। जवाब में प्रसाद ने कहा,” नहीं मुझे नही लगता है क्योंकि हम पहले से ही स्पष्ट हैं।”
एक तरह से देखा जाए तो प्रसाद ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की उस बात का समर्थन किया है,जिसमें उन्होेंने कहा था कि विश्व कप की टीम का चुनाव आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं टीम इंडिया के हिटमैन और उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह सुझाव दिया था कि विश्व कप के टीम की घोषणा के लिए आईपीएल के प्रदर्शन को प्राथमिकता ना दी जाए।