भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. प्रसाद के अनुसार, जब टीम इंडिया ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध 180 रन के बड़े अंतर से हार का सामना किया था, तो इसी मैच से विश्व कप की तैयारी का सफ़र शुरू हो गया था.
प्रसाद ने कहा, “विश्व कप की तैयारियों का सिलसिला 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद से शुरू हो गया था. उस मैच में हमने अपनी कमियों का विश्लेषण किया और उन पर काम करना शुरू किया. हमने नए प्रयोग किए और हम इसमें कामयाब रहे.”
उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में हमने शानदार क्रिकेट खेली. हम आगामी विश्व कप के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के निर्णायक मुकाबले में पराजित कर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.