पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज अंबाती रायूडु को विश्व कप 2019 की टीम से बाहर किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रसाद ने कहा कि इस मध्यक्रम के बल्लेबाज के टीम से बाहर होने के बाद उन्हें भी दुख हुआ था. प्रसाद के अनुसार यह फैसला काफी मुश्किल था. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैंने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज से टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा था.

याद हो कि रायूडु की जगह टीम में विजय शंकर को जगह दी गई थी और तब एमएसके प्रसाद ने कहा था कि शंकर को उनकी तीन डायमेंशन (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग) की वजह से टीम में चुना गया था. इस दौरान रायूडु ने एक ट्वीट भी किया था, जो खूब वायरल हुआ था.

पूर्व चयनकर्ता ने कहा, “साल 2019 में रायुडू का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. हमने रायुडू की फिटनेस पर भी ध्यान दिया था. उनका वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना काफी अलग मुद्दा था.”

उन्होंने कहा, “सेलेक्शन कमिटी को हमेशा लगा कि वो 2016 के जिम्बाब्वे दौरे के बाद टेस्ट सलेक्शन के रडार पर हैं. मैंने रायुडू से बोला था कि वो टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करें. हमने आइपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उनको वन डे टीम में जगह दी थी, जो कई लोगों को शायद उचित नहीं लगे, लेकिन यह सच है.”

Leave a comment