रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से पराजित कर आईपीएल 2019 से शाही अंदाज़ में विदाई ली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (96 रन) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पंजाब ने मैन ऑफ़ द मैच केएल राहुल (71) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हालांकि इस हार से चेन्नई पर कुछ ख़ास प्रभाव नहीं पड़ा. मैच के बाद कैप्टन कूल एमएस धोनी ने कहा कि उनका लक्ष्य अंतिम 2 में बने रहना था.

माही ने कहा, “अगर आप मैच नहीं जीत सकते तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि विपक्षी टीम अधिक से अधिक ओवरों में लक्ष्य हासिल करे.”

उन्होंने कहा, “हम मैच जीतना चाहते थे, लेकिन अगर विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आपको तुरंत ही उससे सामंजस्य बिठाकर चलना होता है. हम अंतिम 2 में बने रहना चाहते थे.”

उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपर किंग्स हार के बावजूद टॉप 2 टीमों में है. इतना ही नहीं सुपर किंग्स टीम पहला क्वालीफ़ायर भी खेलेगी.

Leave a comment