भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए। धोनी के ऐसे संन्यास लेने से हर कोई हैरान हो गया था, लेकिन क्रिकेट दिग्गजों और फैंस ने उन्हें बधाई दी थी। इसी बीच टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी माही को बधाई देते हुए उनकी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के दौरान का एक पुराना किस्सा सुनाया था।
एमएस धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 19 दिसंबर 2014 को क्रिकेट के लंबे प्रारूप से संन्यास लिया था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए इस दिन के बारे में बताते हुए कहा था, “मुझे याद है, जब धोनी साल 2014 में टेस्ट से रिटायर हुए थे। मैं मेलबर्न में उनके साथ बल्लेबाजी कर रहा था, जब हम वह मैच हार गए तो धोनी ने एक स्टंप निकाला और बाहर आ गए। यह उनके लिए भावुक पल थे।”
34 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज ने आगे कहा था, “उस शाम मैं, इशांत और रैना उनके साथ बैठे थे। वे पूरी रात टेस्ट जर्सी पहने रहे और उनकी आंखों से आंसू की कुछ बूंदें भी टपकीं।” धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।
एमएस धोनी साल 2008 में अनिल कुंबले के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। धोनी को भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जाता है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने टेस्ट में 60 मुकाबलों में से 27 में जीत दर्ज की थी। उन्होंने एक दशक तक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी। माही ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनके फैंस का प्यार आज भी वैसा ही है। उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा है और अब धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई चरण में खेलते हुए दिखाई देंगे, जो 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।