बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 15वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रन से पराजित किया. मौजूदा टूर्नामेंट में मुंबई की यह दूसरी जीत थी, वहीं चेन्नई को पहली हार मिली. एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई पूरे ओवर खेलने के बाद महज 133/8 का स्कोर ही बना सकी. हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को ज़िम्मेदारी लेनी होगी. धोनी ने माना कि मुकाबले में कुछ चीज़ें ऐसी रहीं, जो उनके पक्ष में नहीं गईं.

बकौल एमएस धोनी, “मुझे लगता कि कुछ चीजें हमारे लिए गलत साबित हुईं. हमने अच्‍छी शुरुआत की, लेकिन कुछ कैच टपकाए, फील्डिंग लचर रही. हम डेथ ओवरों में अच्‍छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके.”

उन्होंने कहा, “इस विकेट पर समय बिताने की जरूरत थी और ध्‍यान से खेलना चाहिए था. हमारे पास योजनाएं हैं. हमें यह जानने की जरूरत है कि उन्‍हें टीम में कैसे लागू किया जाए. मैं समझता हूं कि टीम के हर खिलाड़ी को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी.”

बता दें कि इस हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है और उसके 4 मैचों में 6 अंक हैं.

Leave a comment