न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीतने पर टिकी हैं. भारतीय टीम इस समय अपनी प्रचंड फॉर्म में है और कीवी टीम को टी-20 में भी हराने के जोश में है. हालांकि टी-20 में न्यूजीलैंड हमेशा भारत पर भारी पड़ा है, लेकिन मेहमान टीम इस बार उन्हें उन्हीं की सरज़मीं पर हराकर अपना दम ज़रूर दिखाना चाहेगी.
ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि भले ही धोनी वर्तमान समय में शानदार लय में चल रहे हों, लेकिन उन्हें टी-20 की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
गावस्कर के अनुसार, “आगामी टी-20 सीरीज में धोनी की बजाए युवाओं को मौका देना चाहिए. इस तरह उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले आराम मिल जाएगा. भले ही वह शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टी-20 में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.”
आपको बता दें कि धोनी आखिरी साल बिलकुल फ्लॉप रहे थे. मगर उन्होंने इस साल रनों का अंबार लगाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया.
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए और भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने 51, 55 और 87 रन की पारियां खेलीं.