दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पराजित कर चेन्नई सुपर किंग्स ने आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बेहद खुश नज़र आए. उन्होंने जीत का श्रेय अपनी टीम के गेंदबाजों को दिया और उनकी जमकर तारीफ की.
धोनी ने कहा, “हमारे लिए सबसे जरूरी था लगातार विकेट लेते रहना और इसका श्रेय पूरी तरह से गेंदबाजों को जाता है. कप्तान का सिर्फ काम बताना होता है कि क्या करना है और फिर गेंदबाजों का काम है रणनीति बनाना कि यह कैसे होगा. गेंदबाजों ने दिल्ली को रोकने के लिए जी जान लगा दी.”
माही के अनुसार, “गेंदबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया वह जबरदस्त था. स्पिनरों को कुछ टर्न मिल रहा था और हमने सही समय पर विकेट चटकाए.”
बता दें कि शनिवार को वाईजैग में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को एकतरफा पीट कर आईपीएल 2019 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब उनकी टक्कर रविवार को हैदराबाद में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों ने 3-3 बार आईपीएल का खिताब अपने-अपने नाम किया है. चौथा खिताब किस टीम का होगा?