मंगलवार को आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि हमारे बल्लेबाज यहां (चेपॉक) की पिच को ठीक तरह से पढ़ने में विफल रहे. धोनी ने माना कि बल्लेबाजों को और अच्छा करने की जरूरत है.
धोनी ने कहा, “हम अपने घर में खेल रहे थे. हमें पिच को जल्द ही समझ लेना था. हम इस मैदान पर 6-7 मैच खेल चुके थे, ऐसे में हमें पता होना चाहिए था कि पिच कैसा खेल रही है. हमें अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “हमने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया, वे सभी अनुभवी खिलाड़ी थे. उन्हें परिस्थिति के साथ तालमेल बिठाना चाहिए था.”
बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में चेन्नई की मुंबई के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार थी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.