ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फ़रवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ फुटबॉल खेलते नज़र आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह एक चैरिटी मैच था और इन दोनों के अलावा वहां फिल्म स्टार डीनो मोरिया भी फुटबॉल खेलते हुए नजर आए. उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपना लुक भी बदल लिया है. धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट सपना मोती भवनानी ने उन्हें नया हेयरस्टाइल दिया है.