ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एमएस धोनी के लिए ये साल बहुत शानदार रहा है. कंगारुओं के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे एमएस धोनी अब एक और उपलब्धि हासिल करने के कगार पर हैं.
बता दें कि धोनी न्यूजीलैंड में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से महज 196 रन पीछे हैं. अगर धोनी आगामी सीरीज में कीवी टीम के खिलाफ इतने रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो न्यूजीलैंड की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
न्यूजीलैंड में खेलते हुए वनडे में सबसे ज़्यादा रन सचिन तेंदुलकर (652), वीरेंद्र सहवाग (598) और महेंद्र सिंह धोनी (456) के नाम है.
गौरतलब है कि एमएस धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास न्यूजीलैंड में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका होगा.
अब टीम इंडिया बुधवार को कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी.