भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता का विश्वभर में कोई सानी नहीं है. हालांकि इसकी तर्ज पर कई देशों ने भी अपनी घरेलू टी-20 लीग शुरू की है, लेकिन उनके मुकाबले आईपीएल की लोकप्रियता अधिक मानी जाती है. क्रिकेट के कई प्रचंड पंडित भी इस बात को बखूबी जानते हैं.
आईपीएल की शुरुआत आज से दस साल पहले 2008 में हुई थी, जहां फटाफट क्रिकेट का सबसे पहला संस्करण खेला गया था. इस दौरान समर्थकों, प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में इस टूर्नामेंट की खासी चर्चा रही. इसके बाद आईपीएल ने समस्त विश्व में अपनी धाक जमा ली, जो अब तक कायम है.
आईपीएल एक ऐसा मंच है, जिसमें अगर किसी खिलाड़ी का नाम आ जाए तो वो रातों रात करोड़पति बन जाता है.
अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 11 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें कई बल्लेबाजों ने अपने हुनर का जलवा पेश किया है. आज हम आईपीएल के हर एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे:
आईपीएल 2008 में शॉन मार्श ने दिखाई अपनी काबिलियत
आईपीएल के सबसे पहले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 51.44 की औसत से 616 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए थे. मार्श का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 115 रन रहा था.
आईपीएल 2009 में मैथ्यू हेडन ने बिखेरा जलवा
आईपीएल के दूसरे संस्करण में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ो का जौर दिखाई दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 12 पारियों में 52 की औसत से 582 रन बनाए. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए पांच अर्धशतक भी जड़े. उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा. इस संस्करण का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था.
आईपीएल 2010 में क्रिकेट के भगवान ने बनाए सर्वाधिक रन
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन का प्रतिनिधित्व करते हुए 15 मैचों में लगभग 48 की औसत से 618 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जमाए, वहीँ उनका सर्वाधिक स्कोर 89* रन नाबाद रहा.
आईपीएल 2011 में क्रिस गेल के तूफ़ान में उड़े विपक्षी गेंदबाज
विंडीज़ टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के चौथे संस्करण में सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 608 रन बटोरे. इसके लिए उन्होंने 12 पारियों का सहारा लिया. क्रिस गेल ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए, वहीँ उनका उच्चतम स्कोर 107 रहा. गेल ने 183.13 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 छक्के और 56 चौके जमाए.
आईपीएल 2012 में भी क्रिस गेल का रहा शानदार जलवा
क्रिस गेल आईपीएल के लगातार दो संस्करणों में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने 2012 आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए लगभग 62 की औसत से 733 रन बनाए, जिसमें गेल ने 7 अर्धशतक और एक शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 59 छक्के और 46 चौके जमाए.
आईपीएल 2013 में माइकल हसी ने बटोरे सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए 17 पारियों में 733 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक जमाए. हसी का सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा. साथ ही हसी ने 129.50 के स्ट्राइक रेट और 52.35 की औसत के साथ बल्लेबाजी की.
आईपीएल 2014 में रॉबिन उथप्पा का दिखाई दिया जलवा
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाईटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 660 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जमाए, वहीँ उनका सर्वाधिक स्कोर 83* रन नाबाद रहा.
आईपीएल 2015 में डेविड वॉर्नर ने बनाए सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों की 14 पारियों में 562 रन बटोरे. उन्होंने 21 छक्के और 65 चौके भी जमाए. वॉर्नर का सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा.
आईपीएल 2016 में दिखा कोहली का विराट अवतार
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और आईपीएल की फ्रेंचाइजी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 9वें संस्करण में पहली बार सर्वाधिक रन बनाए. कोहली ने 16 मैचों की 16 पारियों में लगभग 82 की औसत से 973 रन बटोरे. कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन रहा.
आईपीएल 2017 में डेविड वॉर्नर ने फिर किया गेंदबाजों पर वार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2015 की भांति 2017 में भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाईं. सलामी बल्लेबाज ने हैदराबाद की जानिब से खेलते हुए 14 मैचों में लगभग 59 की औसत से 641 रन बनाए, जिसमें वॉर्नर ने चार अर्धशतक और एक शतक जमाया, वहीँ उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 126 रन रहा. वॉर्नर ने 26 छक्के और 43 चौके जड़े.
आईपीएल 2018 में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने दिखाया बल्लेबाजी का दम
आईपीएल के 11वें संस्करण में कीवी टीम के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान ने हैदराबाद की तरफ से हेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाए, जिसमें उन्होंने शानदार 8 अर्धशतक जमाए. विलियमसन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 84 रन रहा.