विगत दिनों आॅस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एडीलेड में पाकिस्तान के खिलाफ 179 रन की पारी खेली। वह वन—डे क्रिकेट में अब तक पांच बार 150 से बड़ी पारी खेल चुके हैं। पेश है टॉप 5…
सचिन तेंदुलकर
वन—डे क्रिकेट में सर्वाधिक बार 150 रन से बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सबसे अधिक 463 वन—डे खेलने वाले सचिन ने पांच बार वन—डे क्रिकेट में ये कारनामा किया है। उन्होंने 152 रन (वि.नामीबिया, पीटरमेरिटजबर्ग,23 फरवरी , 2003), 163 अविजित रिटायर्ड हर्ट (वि. न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च,8 मार्च, 2009), 175 (वि. आॅस्ट्रेलिया, हैदराबाद, 5 नवंबर, 2009), 186 अविजित (वि. न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 8 नवंबर, 1999 ) और 200 अविजित (वि. दक्षिण अफ्रीका, ग्वालियर, 24 फरवरी, 2010) खेली हैं। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर वन—डे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज होने का तमगा रखते हैं।
डेविड वॉर्नर
हाल ही में कंगारू क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडीलेड में 179 रन की पारी खेली जोकि उनकी ना सिर्फ अब तक की सर्वोच्च निजी पारी थी बल्कि इस शतक के साथ वह वन—डे क्रिकेट में पांच बार 150 प्लस की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: 156, 163, 173, 178 और 179 रन की पारियां खेली हैं। वह इस दौरान दो बार रन आउट, एक बार बोल्ड और दो बार कैच आउट हुए हैं।
क्रिस गेल
बेशक क्रिस गेल पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हों लेकिन वन—डे क्रिकेट में 150 प्लस की पारियां खेलने के मामले में वह तीसरे नंबर पर काबिज हैं। विंडीज के लिये 269 मैच खेलने वाले गेल ने चार बार ये कारनामा किया है। उन्होंने कीनिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमश: 152 और 152 अविजित तो जिंबाब्वे के खिलाफ अविजित 153 और 215 रन की पारियां खेली हैं। वह विंडीज के लिये वन—डे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। गेल ने ये पारी विश्व कप 2015 के दौरान 24 फरवरी को कैनबरा में खेली थी।
सनत जयसूर्या
चार बार 150 प्लस की पारियां खेलने के कारण श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है। श्रीलंका के लिये 445 मैचों में 28 शतक लगाने वाले जयसूर्या ने भारत के खिलाफ दो बार अविजित 151 और 189 रन की पारियां खेली तो इंगलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ क्रमश:152 और 157 रन की पारियां अंजाम दी। 189 रन की पारी किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज का वन—डे क्रिकेट में सर्वोच्च निजी स्कोर है।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने चार या उससे अधिक बार वन—डे क्रिकेट में 150 प्लस का स्कोर बनाया है। 29 वर्षीय रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रन, आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार अविजित 171 और 209 तथा श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारियां खेली हैं। रोहित विश्व क्रिकेट के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने ना सिर्फ वन—डे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाये बल्कि सर्वोच्च स्कोर भी उन्हीं के नाम है।