Monty Panesar
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर कश्मीर प्रीमियर लीग से हट गए हैं।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर कश्मीर प्रीमियर लीग से हट गए हैं। उन्होंने केपीएल लीग से अपना नाम वापस लेते हुए कहा कि वे इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मामले में पड़ना नहीं चाहते हैं। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) का आयोजन किया है।

39 साल के पूर्व क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जो विवाद है उसको देखते हुए मैंने कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) में नहीं खेलने का फैसला किया है। मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहता हूं और मैं वहां पर असहज रहूंगा।” वहीं, पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे खिलाड़ियों पर लीग में हिस्सा नहीं लेने पर दबाव बना रही है। इस पर बीसीसीआई ने कहा है कि वे नियमों के तहत सबकुछ कर रही है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए ट्वीट में लिखा था, “पाकिस्‍तान के साथ अपने राजनीतिक मुद्दों और मुझे कश्‍मीर प्रीमियर लीग (KPL) में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई ऐसी चीजें कर रहा है, जिसकी बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि वे मुझे क्रिकेट से संबंधित किसी भी काम के लिए भारत आने नहीं देंगे। यह बात गलत है।”

बताते चलें कि कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) का आगाज 6 अगस्त से होगा, जबकि इस लीग का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। यह लीग पाकिस्तान में हो रही है और इसका आयोजन पीसीबी कर रही है। वहीं, इसमें 6 टीम्स हिस्सा ले रही हैं।

Leave a comment