आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली का मानना है कि बिना विश्व कप खिताब जीते वो अपने आपको सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम नहीं कह सकते हैं। क्रिकेट की शुरुआत करने वाले इंग्लैंड ने आज तक एक भी वनडे विश्व कप नहीं जीता है। 2019 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है। ऐसे में टीम के पास पहली बार विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है।
अपने एक इंटरव्यू में मोइन ने कहा,” बिना विश्व कप जीते यह मेरे लिए कहना मुश्किल होगा कि हम वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ समय में हमने शानदार प्रदर्शन किया है। हम शानदार टीम हैं और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
हाल ही में इंग्लैंड टीम के चयनकर्ता एड स्मिथ ने ये बयान दिया था कि मोइन अली स्पिन गेंदबाज के लिए टीम के पहले विकल्प नहीं हैं। इस सवाल के जबाव ने मोइन ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा,” स्मिथ के कमेंट से मुझे धक्का लगा, ये निराशाजनक था। मुझे महसूस हुआ कि वो किसी और की तलाश कर रहे हैं।” मोइन अली ने साथ ही यह भी कहा कि स्टंप माइक को बंद नहीं किया जाना चाहिए और खिलाड़ियों को मैदान पर अच्छा बर्ताव करना चाहिए।
गौरतलब है कि आईसीसी की वनडे रैकिंग में इस वक्त इंग्लैंड की टीम पहले पायदान पर है। टीम इंडिया के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गज इंग्लैंड को भी विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।