बीसीसीआई के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2014 के संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल केप जीतने वाले तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. मोहित इस बार भी महेंद्र सिंह धोनी वाली सीएसके टीम की तरफ से खेलने को बेहद उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने धोनी की भी जमकर तारीफ की है. मोहित ने कहा कि उन्होंने दबाव में खेलना एमएस धोनी से सीखा है.

बकौल मोहित, “मैं अपने करियर की शुरुआत में माही भाई की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आया था. एक तरह से मैंने अपनी गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ उन्हीं से सीखा है. उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी के बारे में सोचना, स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से गेंदबाजी करना सिखाया.”

तेज़ गेंदबाज ने कहा, “मैंने टी-20 प्रारूप में दबाव झेलना माही भाई से ही सीखा है.”

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में घरेलू प्रशंसकों के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरेगी.

Leave a comment