भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. शमी का कहना है कि वह अपने देश के लिए गेंद को छोड़कर ग्रेनेड उठाने के लिए भी तैयार हैं. इससे पहले तेज़ गेंदबाज ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए पांच लाख रूपय देने की भी घोषणा की थी.
मोहम्मद शमी के अनुसार, “मैं भारत के लिए गेंद छोड़कर ग्रेनेड उठाने के लिए भी तैयार हूं, जब हम देश के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो जवान सरहदों की रक्षा करते हैं.”
उन्होंने कहा, “हम इस संकट के समय अपने जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.”
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें लगभग 42 जवान शहीद हुए थे.