भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच लगातार एक सवाल उठता रहा है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का क्या होगा। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला हुआ उसके बाद से लगातार मांगें उठती रही हैं कि क्रिकेट विश्व कप में भारत पूरी तरह से पाकिस्तान का बहिष्कार कर दे और मैच ना खेले।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और प्रशासकों की समिति की बैठक भी हुई लेकिन कोई नतीजा निकलता नजर नहीं आया। इस मामले में अब तक बीसीसीआई ने कुछ भी साफ नहीं कहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारत सरकार से खास गुजारिश की है।

मोहम्मद कैफ ने कहा है कि बीसीसीआई इस मामले में कोई फैसला नहीं ले पाएगा और अब भारत सरकार को आगे आते हुए इस पर फैसला लेना चाहिए कि विश्व कप 2019 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले या नहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून 2019 को मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 का मुकाबला निर्धारित है।

हाल ही में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच चुने गए कैफ से जब भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”विराट कोहली कह चुके हैं कि इस मामले पर भारत सरकार फैसला लेगी। ये खिलाड़ियों या बीसीसीआई का मामला नहीं है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार फैसला लेगी इसलिए हमें उनके फैसले का इंतजार करना होगा।”

Leave a comment