आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को विश्न में एक नई पहचान दी है, लेकिन अब तक बीसीसीआई ने महिलाओं के लिए आईपीएल टी-20 लीग शुरू नहीं की है। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि अब बोर्ड को महिलाओं के लिए भी इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहिए।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में मिताली ने कहा, ” वनडे विश्व कप से पहले मुझे आईपीएल में कोई दिलचस्पी नहीं थी, तब मुझे लगता था कि महिला खिलाड़ियों का कद उतना बड़ा नहीं है, लेकिन विश्व कप के बाद चीजें बदल गई हैं,आज लोग टीम के कई खिलाड़ियों को जानते हैं, ऐसे में यह आईपीएल के लिए सही समय है। टी-20 प्रारूप ऐसा प्रारूप है जिससे महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा।

मिताली राज का अब तक का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया के लिए 201 वनडे मैच खेल चुकीं मिताली ने 6666 रन बनाए हैं,जिसमे 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 86 मैच खेलते हुए 2307 रन बनाए हैं,जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं। मिताली के नाम सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेलने और रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही थी कि बीसीसीआई को आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेटरों के लिए कोई टी-20 लीग शुरू करनी चाहिए।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhind

Leave a comment