पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल काफी गर्म हैं। भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में भी इस हमले के बाद तनाव अपने चरम पर है। एक तरह जहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर लगातार विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाक क्रिकेटरों का कहना है कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए।
अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद ने इस पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई पर हमला बोला है। मियांदाद ने साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के उस बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधो को पूरी तरह से खत्म कर लेना चाहिए। पाकिस्तानी अखबार द डॉन को दिए इंटरव्यू में पूर्व पाक खिलाड़ी ने कहा, ” ‘मुझे लगता है कि सौरव गांगुली आने वाले दिनों में राजनीतिक चुनाव लड़ना चाहते हैं या तो फिर वह अपने राज्य के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उनका यह बयान सिर्फ अपने देश के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए है।”
क्या विश्व कप से बीसीसीआई पाकिस्तान को बाहर करा देगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,”ऐसी कोई संभावना नहीं है कि आईसीसी इस मामले पर बीसीसीआई की बात सुने क्योंकि आईसीसी का संविधान उसके हर सदस्य को हिस्सा लेने का अधिकार देता है।”
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें