जोस बटलर को विवादास्पद ढंग से आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने अब से कुछ समय पहले विवाद को हवा दी थी, जिसके बाद से किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज की अब तक कड़ी आलोचना हो रही है. क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी अब अश्विन के खिलाफ आवाज़ उठाई है. उन्होंने उनके इस रवैये को खेल भावना के खिलाफ बताया है. हालांकि एमसीसी ने इससे पहले अश्विन का समर्थन किया था.

एक ब्रिटिश अंग्रेजी अखबार के अनुसार, “मामले की समीक्षा करने के बाद हमें नहीं लगता कि यह खेल भावना के तहत था. हमारा मानना है कि अश्विन ने क्रीज पर पहुंचने और ठहराव के बीच ज्यादा समय लिया था. ऐसे में बल्लेबाज उम्मीद करता है कि गेंद फेंक दी गई है. बटलर ने ऐसा ही सोचा होगा कि गेंद फेंक दी गई है और वह अपने क्षेत्र में थे.”

इससे पहले एमसीसी ने अश्विन का समर्थन करते हुए कहा था, “यह क्रिकेट के नियमों में कहीं नहीं है कि दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को चेतावनी दी जाए. यह क्रिकेट की खेल भावना के खिलाफ है कि दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाल क्रीज से बाहर निकले.”

दरअसल, जब राजस्‍थान रॉयल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से रखे गए 185 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी. इस दौरान 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रन अप के लिए आए तो उनके गेंद डालने से पहले ही बटलर रन लेने के लिए अपनी क्रीज छोड़ चुके थे. उसी समय अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए. इसके बाद अश्विन ने अंपायर से आउट की अपील की और इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा था.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment

Cancel reply