अंपायर के गलत फैसले से नाराज़ चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को लेकर मैच रेफरी मनु नैयर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उन रिपोर्टों को ख़ारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि कोहली अंपायर एस रवि की शिकायत के लिए उनके कमरे में गए थे. नैयर ने आरसीबी बनाम एमआई के बीच गुरूवार को खेले गए आईपीएल मैच में खराब अंपायरिंग के खिलाफ अपनी रिपोर्ट में अंपायर सुन्दरम रवि और सी नंदन के विरुद्ध कुछ भी आलोचनात्मक नहीं लिखा है.

एक अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, “मैच रेफरी मनु नैयर की रिपोर्ट में बहुत अधिक आलोचना नहीं की गई है.”

बता दें कि टाइम्स नाओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर के गलत फैसले से आग बबूला हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैच रेफरी मनु नय्यर को उन्हीं रूम में जाकर गालियां सुनाई थी. सूत्रों के अनुसार आक्रोशित विराट कोहली ने मैच रेफरी को काफी ऊंची आवाज़ में लताड़ लगाई थी. इतना ही नहीं कोहली ने मैच रेफरी से यह तक बोल दिया था कि उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने का कोई पछतावा नहीं होगा, लेकिन मनु नय्यर ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है.

इसके अलावा यह भी पता चला है कि एस रवि ने मैच के बाद कप्तान विराट कोहली से मुलाकात कर अपने गलत निर्णय पर खेद जताया.

Leave a comment

Cancel reply