आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ‘कूल’ अंदाज़ की वजह से अपने जज़्बात जाहिर नहीं होने देते. वह अपना काम चुपचाप करने में ही विशवास रखते हैं. इतना ही नहीं, जब आलोचक उनकी कड़ी आलोचना करते हैं, तब धोनी इस पर ध्यान न देकर ऐसा कर देते हैं, जिससे उनके विरोधियों को जवाब मिल जाता है.
हाल ही में एमएस धोनी ने 2013 मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी के अनुसार मैच फिक्सिंग उनके लिए एक क़त्ल से भी बड़ा गुनाह है. इसके अलावा धोनी ने कहा कि वो आज जिस मुकाम पर हैं, उसमें क्रिकेट का ही योगदान है.
धोनी के अनुसार, “मैं आज जो कुछ भी हूं, क्रिकेट की वजह से हूं. मेरे लिए सबसे बड़ा गुनाह कत्ल नहीं बल्कि मैच फिक्सिंग है.”
सीएसके टीम के कप्तान ने कहा, “लोगों को अगर लगता है कि मैच का नतीजा असाधारण इसलिए है, क्योंकि वह फिक्स है तो लोगों का क्रिकेट पर से विश्वास उठ जाएगा और मेरे लिए इससे दुखदायी कुछ नहीं होगा.”
आपको बता दें कि धोनी ने यह बात टीम की पिछले सीजन धमाकेदार वापसी पर बनी वेब सीरीज ‘रोर ऑफ द लॉयन’ में कही है.