भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मानना है कि विश्व कप 2019 में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।

मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में सचिन ने कहा,” जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेंट में बेहद ही शानदार गेंदबाजी की है। मुझे बुमराह की सफलता को देखकर हैरना नहीं होती। मुझे हमेशा से पता था कि केवल समय की बात है और वो एक दिन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को चकमा देगा। वक्त बीतने के साथ-साथ उसके प्रदर्शन में भी निखार आता चला गया।”

दरअसल बुमराह के करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई थी और सचिन इस टीम के खिलाड़ी और मेंटोर रह चुके हैं। उन्होंने कहा, “मैंने उसे करीबी से सुधरते हुए देखा है। 2015 में मैंने उसमें मैच जीतने की काबिलियत देखी थी।”

बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर पूछे गए सवाल पर तेंदुलकर ने कहा,”उसका एक्शन, भ्रामक गेंदबाजी, लगातार विकेट लेने की क्षमता उसे एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है। उसे पता है कि अपनी योजनाओं को कैसे लागू करना है। बुमराह विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा और विश्व कप में भारत के लिए अहम हथियार साबित होगा।”

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेंट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए खुद को साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था।

Leave a comment