विश्व क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव के चलते पूर्व सीईओ डेविड रिचर्डसन की जगह ली है. हालांकि रिचर्डसन का अनुबंध इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व कप के बाद समाप्त होगा.
बता दें कि साहनी इससे पहले सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के सीईओ और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधन निदेशक रह चुके है.
इस मौके पर मनु साहनी ने कहा, “‘मुझे रिचर्डसन से बागडोर अपने हाथ में लेने पर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने पिछले सात वर्षो में इस खेल को काफी मजबूती से आगे बढ़ाया है. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि वे विश्व कप 2019 के आयोजन तक अपना नेतृत्व जारी रखेंगे.”
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए उनसे बेहतर कोई और व्यक्ति नहीं होगा.”