आईपीएल के 12वें संस्करण में एक मैच के दौरान उत्पन्न हुए मांकड़िंग विवाद पर दिग्गजों की बहस जारी है. कुछ क्रिकेट के जानकार कह रहे हैं कि आईपीएल मैच में रविचंद्रन अश्विन का जोस बटलर का मांकड़िंग से आउट करना खेल के नियमों के अंतर्गत था, तो कुछ दिग्गज इसको खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं.

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज जॉस बटलर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. बटलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अश्विन से पूछा था कि क्या उन्हें मांकड़िंग से आउट करना सही लगा. इसके अलावा अंग्रेजी क्रिकेटर ने अश्विन के इस रवैये पर सवाल खड़े किए हैं.

बटलर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “मैंने रीप्ले में देखा था और मुझे यकीन था कि मुझे आउट नहीं दिया जाएगा, लेकिन अब ये सब हो गया है और मैं आगे बढ़ गया हूं.”

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “मैंने उनसे (अश्विन) पूछा कि क्या वो वास्तव में इस तरह से खेल खेलना चाहते हैं. क्या उन्होंने सोचा कि यह करना सही बात है.”

दरअसल, आईपीएल 2019 में एक मुकाबले के दौरान, जब राजस्‍थान रॉयल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 185 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी. इस दौरान 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रन अप के लिए आए तो उनके गेंद डालने से पहले ही बटलर रन लेने के लिए अपनी क्रीज छोड़ चुके थे. उसी समय अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए थे. इसके बाद अश्विन ने अंपायर से आउट की अपील की और इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा था.

जोस बटलर आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 69 रन बनाकर बल्‍लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन को कई दिग्‍गज क्रिकेटर्स ने लताड़ भी लगाई थी, जिसमें शेन वॉर्न, डेल स्टेन, मोहम्मद कैफ, माइकल वॉन, इत्यादि जैसे क्रिकेटर्स शामिल रहे. इन दिग्गजों ने अश्विन के इस रवैये को खेल सौंदर्य के खिलाफ बताया था.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment