पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर को ट्वीटर पर फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। दरअसल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच मैदान पर तीखी झड़प देखने को मिली थी। गैब्रियल ने रूट को क्या कहा यह साफ नहीं हुआ।
इस पूरी घटना के बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते कहा ,” सरफराज के बाद अब गैब्रियल भी मुसीबत में फंस सकते हैं। आईसीसी को अब यह तय करना होगा कि स्टंप माइक का प्रयोग वास्तव में खेल के लिए अच्छा है या नहीं।
After Sarfraz it’s Shannon Gabriel now who could be in trouble thanks to the stump mics. #ICC must brainstorm and decide if increased use of stump mics is actually good for the game or not.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 12, 2019
मांजरेकर का ट्वीट फैन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया और सभी ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने जवाब में लिखा,” परीक्षा में बहुत से छात्र नकल करते हुए पकड़े जाते हैं, तो क्या अधिकारियों को यह तय करना चाहिए कि परीक्षकों का प्रयोग किया जाए या नहीं।
After Sarfraz it’s Shannon Gabriel now who could be in trouble thanks to the stump mics. #ICC must brainstorm and decide if increased use of stump mics is actually good for the game or not.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 12, 2019
After Sarfraz it’s Shannon Gabriel now who could be in trouble thanks to the stump mics. #ICC must brainstorm and decide if increased use of stump mics is actually good for the game or not.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 12, 2019
हाल ही के दिनों में स्टंप माइक में खिलाड़ियों की गई कई ऐसी कई टिप्पणियां कैद हुई हैं, जो सुर्खियों में रहीं। खास कर अगर बात पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की करें तो स्टंप माइक से ही यह खुलासा हुआ था कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो पर नस्ल भेदी टिप्पणी की है। इस घटना के बाद उन पर आईसीसी ने चार मैच का बैन लगा दिया था।